आवर हेंड फॉर हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान सैकड़ों पौधे लगाए


चौमु (स्मार्ट समाचार)आवर हेंड फॉर हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में रणजीतपूरा गाँव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हरियाला मुस्कुराता भविष्य मिशन के तहत गाँव के सैकड़ों युवाओ के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया।


हरियाला मुस्कुराता  पौधारोपण कार्यक्रम में 51 पौधे लगाये गये एवं प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी युवाओ को दी गयी जिसे पौधों की देखभाल में कोई कमी न हो।


इस दौरान संस्था अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ने बताया की अभी पौधारोपण हेतु उचित स्थान देख कर संस्था द्वारा पौधे लगाये जा रहे है और आने वाले दिनों में इस मिशन के तहत 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।



इस मौके पर प्रधानाध्यापिका संध्या व समस्त स्टाफ एवं ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल गढ़वाल,हरफूल गढ़वाल,शीशपाल मीना,भगवान सहाय गढ़वाल, संस्था अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश,सचिव विकाश चौधरी,श्रीपाल,आर्यन,अंशु मौजूद रहे।