स्व. लोकेश भुराडिया की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


जयपुर @ सीकर रोड स्थित भुरा टीबा पर स्व. लोकेश भुराडिया की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव रैगर महासभा एवं प्रदेश मंत्री आरएलपी शंकरलाल नारोलिया । कार्यक्रम संयोजक दीपक भुराडिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में स्वास्थ कल्याण ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी जिसमें 74 युनिट रक्त एकत्रित हुआ युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया आये हुये अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दीं एवं उनका हौसला अफजाई किया । इस अवसर पर हरिनारायण मौर्य राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव विजय कुमार शर्मा डॉ दीपक उज्जैनिया अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी अर्जुन सैनी सुनील कुमार उदैनिया कृष्ण अवतार रेगर मनीष कुमार पिगोलिया संजय कुमार उदैनिया अध्यक्ष विकास समिति कालुराम भुराडिया अशोक पिगोलिया गजेंद्र प्रजापत विक्की नुवाल मुकेश मौर्य महेश्वर उदय रिंकू जांगिड़ सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।