जयपुर(स्मार्ट समाचार) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक सीताराम मीणा एवं सहायक निदेशक वीना कर्मचंदाणी सहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र वर्मा को उनकी अधिवार्षिक आयु पूर्ण करने पर मंगलवार को डीपीआर परिसर में भावपूर्ण विदाई दी गई।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उन्हें साफा व माला पहनाकर तथा बुके प्रदान कर सम्मानित किया।
आयुक्त सोनी ने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा समन्वय समिति के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक एवं महासचिव एल.एन शर्मा सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।