पुर्व प्रदेशाध्यक्ष सैनी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर(स्मार्ट समाचार) हरमाड़ा स्थित दिल्ली अजमेर बाईपास पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर सैनी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सैनी ने बताया कि राजस्थान की आन बान और शान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद एंव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पण करके श्रद्धांजलि दी गई।


इस मौके पर रामस्वरुप सैनी , भटनागर सैनी , राहुल सैनी , विकास हिन्दू मुरलीपुरा ,दिनेश सैनी , जितेंद्र सैनी,कैलाश चन्द्र सैनी, महेंद्र सैनी सहित अनेक समाज बधूंओ ने कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित की एवं सभी समाज बधूंओं ने मदन लाल सैनी को याद करते हुए नमन किया एवं पुष्पांजलि अर्पित करके श्रदांजलि दी।