गोविंदगढ़ सीओ सर्किल के तीनों थाना प्रभारियों का किया सम्मान
भामाशाह सीताराम यादव ने गौशाला में डलवाया चारे का ट्रक
चोमू@ ग्राम नांगल कोजू स्थित गोविंद गोपाल गौशाला परिसर में मंगलवार को भामाशाह सीताराम यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर के द्वारा पुलिसकर्मियो का कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मान किया गया।कार्यक्रम में गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने कहा कोरोना महामारी समाजसेवा जैसे कार्य में भामाशाह आगेआए पुलिसकर्मियों का सम्मान करने से आत्मविश्वास बढ़ता है कार्यक्रम मैं गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा की गोचर भूमि पर पेड़ लगाने का जो संकल्प लिया है वह एक अंगूठी पहल है इस दौरान भामाशाह ने गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत एवं गोविंदगढ़पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज कालाडेरा पुलिसथाना प्रभारी धर्म सिंह सामोद पुलिस थाना प्रभारी हरविंदर सिंह खेजरोली पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल मोहन यादव सहित अनेक पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों का भामाशाह का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर पेन डायरी देकर सम्मानित किया। भामाशाह छीतरमल यादव सीताराम यादव जयनारायण यादव लोकेश यादव ने गोविंद गोपाल गौशाला मैं एक चारे ट्रक डलवाया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मक्खन यादव, कालूराम यादव, वंदेमातरम सेवा समिति खेजरोली के सुरेश योगी, भवानी शंकर छिपा, रामजीलाल यादव, अजीत सिंह ,जगदीश ,अमीन, बाबूलाल टाटला, तेजपाल ,मोहन, मालीराम आदि लोग उपस्थित थे।