चोमू@ पेड धरती के सिंगार है पेड़ पर्यावरण का संतुलन रखते हैं यह बात वंदे मातरम सेवा समिति की ओर से आयोजित वक्षारोपण कार्यक्रम में गोविंदगढ़ पुलिसथाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सभी गांव में पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।
वंदे मातरम सेवा समिति के सदस्य सुरेश योगी ने बताया की उप तहसील एवं खेजरोली मूंडरू रोड स्थित नवनिर्मित CHC हॉस्पिटल में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम तीन दिवसीय रहेगा जो कि खेजरोली स्टेडियम पुलिस चौकी एवं सीएचसी हॉस्पिटल में 551 पेड़ लगाने का संकल्प लिया साथ ही इनकी देखभाल के लिए भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम में खेजरोली पुलिस चौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा, ठेकेदार हरफूल सिंह बाज्या, छीतरमल प्रजापत, नानकराम सोनी ,सुरेश अग्रवाल, जगदीशप्रसाद प्रजापत ,रामकिशोर चौधरी, जेपी शर्मा, राजेंद्र सिंह ,किरण छिपा, मंजू सेन अनेक लोग उपस्थित थे।