पंचायत समिति गोविंदगढ़ में फर्जी पंचायत की दस्तक सोशल मीडिया पर हो रही लिस्ट वायरल

चौमू (गोविंद सैनी) सोशल मीडिया पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ में नवनिर्वाचित सरपंचों की एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमे अंक 11 पर पंचायत का नाम झूथालाल है। और सरपंच भी झूथालाल है।


जबकि पंचायत समिति गोविंदगढ में इस नाम की कोई भी पंचायत नहीं है। गौरतलब है कि शहर के मोरीजा रोड़ स्थित कागलिया हनुमान मंदिर में सोमवार को पंचायत समिति गोविंदगढ़ के नवनिर्वाचित सरपंचों की मीटिंग का आयोजन हुआ। यह मीटिंग सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु आयोजित की गई थी। परंतु इस चुनाव हेतु चुनाव से पूर्व न तो वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया और ना ही कोई चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।


जिसके चलते अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बन पाई। इसके साथ ही पंचायत समिति गोविंदगढ में सरपंचों की दो पक्ष होते भी नजर आए। इसी बीच एक लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी हुई है जिसमे एक पंचायत ऐसी है जिसका नाम न तो पंचायत समिति गोविंदगढ़ में है और ना ही सरपंच है।