चौमु (स्मार्ट समाचार) कोरोना वायरस के बढते संक्रमण व लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई ढील के बाद आमजन के लिए मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए ग्राम मोरीजा में उपसरपंच सुदर्शन शर्मा की पुत्री दिव्या शर्मा ने आज ग्राम मोरीजा में मास्क वितरित किए।दिव्या ने ग्राम मोरीजा के जोशी मोहल्ले में उपस्थित अलग-अलग वार्डों से आए ग्रामीणों को मास्क प्रदान किए व मास्क लगाने की अनिवार्यता के बारे में बताया। इस अवसर पर उपस्थित बालाजी जनकल्याण विकास समिति मोरीजा के अध्यक्ष दुर्गासहाय स्वामी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने को प्रमुख उपाय बताया। उन्होंने कक्षा 12 में अध्ययनरत दिव्या शर्मा के इस कार्य की सराहाना की।उल्लेखनीय है कि यह सभी मास्क घर पर सिलकर प्रदान किए जा रहे हैं और ग्रामीणों को मास्क की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मास्क वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जगदीश चंद्र जोशी,अंजनी कुमार शर्मा, रामरतन शर्मा,नरेंद्र अग्रवाल,रणवीरसिंह चौहान,कैलाश कुम्हार,शुभम टिंकू शर्मा, लक्ष्मीनारायण लखेरा,मदन लाल खटीक, सुवालाल खटीक,रतनलाल खटीक प्रहलाद सैनी,जगदीश सैनी आदि उपस्थित थे।