काम मागो अभियान के तहत नरेगा कर्मियों से पीसीसी सचिव ने किया संवाद


जयपुर @आमेर तहसील की ग्राम पंचायत रामपुरा डाबडी में काम मागो अभियान के तहत नरेगा कर्मियों से राजींव गांधी पंचायती राज संगठन जयपुर के जिला संयोजक, पीसीसी सचिव मोहन डागर ने संवाद किया डागर ने प्रवासी मजदूरों को नरेगा में रोजगार दिलाने के लिए फार्म भरवाये तथा नरेगा कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे जागरूक किया इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर नरेगा कर्मियों को खाद्य सामग्री व फल वितरित किए एवं कांग्रेस की योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर स्थानीय सरपंच शैलेष बौहरा ब्लाक अध्यक्ष रामबिहारी शर्मा भरत शर्मा अभिषेक मोरदिया राजेन्द्र अटल मोहन बागडा आनन्द शर्मा शिवराज उदय राकेश रानावाल राजेन्द्र तानावाड सहित अन्य लोंग मौजूद थे