ग्राम पंचायत आकेड़ा डूंगर के तत्वावधान में प्रथम रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


जयपुर(स्मार्ट समाचार) आमेर तहसील की ग्राम पंचायत आकेडा डुगर के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पीसीसी सचिव सदस्य जिला परिषद जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच अशोक खोड़ा रहे। आये हुए अतिथियों ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि डागर ने इस मौके पर कहा कि इस वैश्विक बीमारी कोविड19 से पीड़ित व्यक्तियों की आपके द्वारा दिये गए रक्तदान से मदद मिलेगी। आप एक रक्तदाता हैं तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं तथा रक्तदान करना सबसे पुण्य का कार्य है शिविर में फ्रीडम ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दी जिस में 51 युनिट रक्त एकत्रित हुआ युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया।



इस अवसर पर स्थानीय सरपंच अशोक कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी गोरी शंकर गुर्जर ,उपसरपंच बाबुलाल सैनी ,समाजसेवी लादुराम सैनी, राजु सैनी, तुलसीराम शर्मा ,शिवराज उदय ,रामबाबू कुम्हार ,रामस्वरूप गुर्जर, डाँ मुकेश सैनी ,राजेश सैनी ,आशीष वर्मा लालाराम जागिंड सहित सभी स्थानिय वाडपंचगण मौजूद थे।