डॉ. सोनू छाबड़ा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे


जयपुर(स्मार्ट समाचार) कहते हैं समाजसेवा के लिए दिल में जोश एवम जज्बा होना बहुत जरूरी हैं। मिसेज इंडिया नॉर्थ स्टार व समाज सेविका डॉ. सोनू छाबड़ा (सुनीता छाबड़ा) ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 51 पौधे लगाकर कर धरती मां को हरा भरा बनाने का दिया संकल्प! डॉ. सोनू छाबड़ा ने आमजनों से अपील की, ये धरती माँ हम सबका घर है, आइये वृक्षारोपण कर अपनी इस पवित्र धरा को साफ़-स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प लें व सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम! वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प हैं, इस धारा को हरा भरा रख सकते हैं! इस मौके पर डॉ. छाबड़ा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी। तब से लगातार हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।