डॉ. सोनू छाबड़ा ने पक्षियों की सेवा लगाए परिंडे


जयपुर(स्मार्ट समाचार) पूर्व मिसेज इंडिया नॉर्थ स्टार व समाज सेविका डॉ. सोनू छाबड़ा (सुनीता छाबड़ा) ने लॉक डाउन के दौरान उत्पन्न संकट की घड़ी में पक्षियों का भी ध्यान रखते हुए,21 परिंडे लगाए साथ ही दाना पानी देने का कार्य की! ताकि इनको दाना पानी की कमी ना झेलना पड़े व अन्य दिन की भांति गगन विचरण करती रहे, लॉक डाउन के मद्देनजर डॉ. सोनू छाबड़ा ने पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल कायम कर रही हैं! समाजसेवी डॉ0 सोनू छाबड़ा द्वारा नियमित रूप से समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य अपने खुद के सामर्थ्य और श्रमदान देकर कर रही हैं!