दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 8वाँ विशाल रक्तदान शिविर बराला हॉस्पिटल में आयोजित होगा कल

चौमूं(स्मार्ट समाचार) शहर के राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर ,बराला ब्लड बैंक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार  को प्रात:8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 8वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।


बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ.श्रवण बराला ने बताया कि हर वर्ष की तरह बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर ,बराला ब्लड बैंक में आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.डॉ.साहिब सिंह वर्मा की 13वीं पुण्यतिथि पर 8वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।


इस मौके पर डॉ.बराला ने बताया की रक्तदान जेसे महान कार्य में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहियें।जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर लाभ मिल सकें।