चौमूं/जयपुर(स्मार्ट समाचार) कस्बे के ग्राम अनंतपुरा में लद्दाख में भारत के शहीद हुए बेटों को श्रद्धांजलि दी गई । गौरतलब है कि हाल ही में संपूर्ण विश्व कोरोनावायरस से लड़ रहा था वही चीन देश भारत की सीमाओं पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा था । और इसी के चलते भारत देश ने अपने 20 योद्धाओं को खोया । चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सैनिकों को धोखे से मारा गया । जहां इस घटना को लेकर पूरे विश्व में चीन के खिलाफ रोष व्याप्त था वही भारतवासियों ने भी चीन का बायकाट करने का निर्णय ले लिया । इसी के चलते हुए भारत के उन बेटों को ग्राम अनंतपुरा में शुक्रवार शाम नेहरू युवा मंडल एवं मेरा गांव मेरा गौरव संस्था के तत्वाधान में उन योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई । युवाओं ने कैंडल मार्च के द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं भारत माता के जयकारे लगाते हुए चीन देश की वस्तुओं का बायकाट करने का निर्णय लिया । इस कार्यक्रम के आयोजन में गांव के रामबाबू शर्मा , नवीन चौधरी, नित्यानंद शर्मा , नान्छी लाल शर्मा ,कैलाश प्रजापत , मामराज सैन, नरेंद्र सैन ओम प्रकाश शर्मा , पवन शर्मा , राहुल शर्मा , कमलेश चौधरी , मनोज मीणा , एवं पृथ्वी सिंह नाथावत आदि लोग उपस्थित थे ।