चोमू (स्मार्ट समाचार) राधा स्वामी बाग स्थित क्यूरियस किड्स एकेडमी चोमू के डायरेक्टर एक युवती से बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप व खुद के अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था । थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि चोमू निवासी एक युवती ने 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे पुलिस ने आरोपी मृत्युंजय आत्रेय की 2 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि पीड़ित युवती ने FIR मे दर्ज कराया था कि आरोपी अपने आपको 100 करोड़ का मालिक होने और 150 कुंवारी लड़कियों के साथ संबंध बनाने का भी है जिक्र आरोपी ने किया था।