विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया - पाण्डे


उदयपुर (स्मार्ट समाचार)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से कोविड-19 लाॅक डाउन के चलते प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिले में संचालित ईको क्लबों के लिए शुक्रवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का आयोजन किया गया। 
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उदेश्य प्रवासी पक्षियों से रुबरू करवाते हुऐ उनके बारे में पुख्ता जानकारी के साथ ही उनके संरक्षण के प्रति आवाम को जागरुक करना है।
पाण्डे ने बताया कि कोविड 19 लाॅक डाउन के चलते हुऐ इस प्रतियोगिता में घर पर रहते हुए भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है। कोरोना महामारी लाॅक डाउन के कारण घर पर रहे,सुरक्षित रहे,यानि इस दिवस को घर पर पूर्णतः सुरक्षित रहकर पोस्टर बनाकर मनाया गया। प्रतियोगिता में जिले के राजकीय एवं निजी विधालयों एवं महाविधालयों के कक्षा 6 से 8 व 9 से 12 एवं कालेज में पढने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने बढचढ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। 12x15 साईज के पोस्टर पर स्काउट गाइड ने कूची से प्रवासी पक्षियों के बहुत ही खूबसूरत चित्र उकेर कर उनके बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता में आयु वर्ग के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को स्काउट  गाइड जिला उदयपुर की ओर से  लोक डाउन समाप्त होने के बाद पूर्णतः सामान्य स्थिति होने पर सम्मानित किया जायेगा। 
एवं तीनों ही आयु वर्ग में प्रथम विजेता रहे पोस्टर को राज्य मुख्यालय जयपुर को निर्णय ले लिऐ भेजा। पाण्डे ने बताया कि इस मौके स्काउट गाइड ने पक्षियों के लिए परिंडा व चुग्गा पात्र  लगाने,मास्क मेकिंग बनाने, पक्षियों के मुखोटे बनाने,नारा लेखन,घोंसला बनाने, कौन कौन से देश के पक्षी कहां कहां ओर कौनसे महीने में प्रवास ओर प्रजनन करते है आदि में खूब रुचि दिखाई।