सहयोग सेवा फाउंडेशन अनोपपुरा की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


चौमु@ ग्राम पंचायत अनोपपुरा में स्थित ज्ञान सागर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपुरा में सहयोग सेवा फाउंडेशन अनोपपुरा की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बराला ब्लड बैंक ने 57 यूनिट ब्लड एकत्रित किया । इस अवसर पर सहयोग सेवा फाउंडेशन के डॉ. रामधन बुरी,सांवरमल चौधरी, कैलाश चंद जाट, बोदूराम बुरी, बाबूलाल बुरी, बाबूलाल देवंदा, रामकुमार गोलाडा, देवी लाल जाट, नरेंद्र शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार मीणा, दुडाराम बुरी आदि कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। साथ ही प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायत अनोपपुरा के ग्राम राजस्व अधिकारी  छोटी लाल मीणा ने भी इसमें शिरकत की। बराला ब्लड बैंक के रामकुमार गोलाडा ने बताया कि रक्तदान के पुण्य कार्य में युवाओं ने बहुत ही सराहनीय कार्य करके अन्य युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया है।