राजस्थान राज्य भारत स्काउटस एवं गाइड्स की तरफ से मास्क बनाकर ग्रामीणों को बांटे

प्रतापगढ़( स्मार्ट समाचार)राजस्थान राज्य भारत स्काउटस एवं गाइड्स की आदर्श पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारसोला के तत्वधान में क्षेत्र में   कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कर रहे हैं  आम जन को राजस्थान स्काउट्स के द्वारा  मास्क वितरण किया गया। भारत स्काउट्स यूनिट लीडर मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से मास्क बनाकर पूर्व विधायक नारायण लाल मीणा के गृह क्षेत्र  सेवा नगर में वितरित किया गया।इस अवसर पर स्काउट ध्रुव पंचाल, अभिजीत पंचाल, धवल पंचाल ,मोहम्मद जुनेद, कार्तिक सोनी, हिमेश  जोशी ने  सहयोग किया।