राजस्थान में शिक्षक संघ सियाराम का एक साथ सुंदरकांड पाठ आयोजन किया जाएगा

जयपुर@  देश कोरोना महामारी से मुक्त हों इस पावन उद्देश्य को लेकर संपूर्ण राजस्थान में शिक्षक संघ सियाराम का एक साथ सुंदरकांड का पाठ व अन्य धर्मों की प्रार्थनाओं का आयोजन किया जायेगा।  जिला मंत्री अमित योगी ने बताया कि शिक्षक संघ सियाराम संपूर्ण शिक्षक समाज से आग्रह करता है, कि सभी शिक्षक साथी अपने परिवार के साथ  7 मई 2020 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से अपने  घर(निवास स्थान)पर सुंदरकांड का पाठ व अन्य धर्मों की प्रार्थनाओं  का आयोजन करेंगे । उपशाखा अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक ने आग्रह किया कि साथीगण


अपनी अपनी धारणा के अनुसार
सनातनी परिवार- सुंदरकांड का पाठ ,


मुस्लिम परिवार- कुरान पाक की तिलावत ,


जैन परिवार - णमोकार मंत्र का जाप ,


सिख परिवार -सबद कीर्तन व गुरुवाणी ,


ईसाई परिवार - प्रार्थना..... कार्य का आयोजन कर पावन कार्य में तन-मन से भागीदार बने। राजस्थान के सभी प्रदेश प्रान्त ब्लॉक व उपशाखा कार्यकर्ताओं के निर्देशन में एक साथ एक समय मे यह पावन कार्यक्रम संचालित किया जाएगा ।