जयपुर(गोविन्द सैनी )कोरोना वैश्विक महामारी के चलते डॉ. सोनू छाबड़ा ने कहा कि प्रताप नगर के अंतर्गत आने वाले इलाकों में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रे। छाबड़ा ने लाॅक डाउन की पालना करते हुए हमारे को इस बीमारी से लड़ना है।
हैं! डॉ. छाबड़ा ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग कें पालन, हैंड सैनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल व माक्स कें उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की हैं!