पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने किया रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन

चौमु (स्मार्ट समाचार) डॉ आंबेडकर विचार मंच समिति द्वारा पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी  के जन्मदिन पर अंबेडकर भवन में 2 जून मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इससे पूर्व रक्तदान शिविर का  पोस्टर विमोचन किया गया।आयोजन कर्ता अध्यक्ष अर्जुन सोंकरिया  डॉ आंबेडकर विचार मंच, आयोजक व अजय जाटावत महामंत्री मंच के द्वारा आयोजित किया जा रहा है अर्जुन सोंकरिया ने बताया कि  कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए सोशल डिसेंस की पालना करते हुए रक्तदान किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए अपील की गई।