नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म आरोपी फरार, पुलिस जुटी जांच में करणी विहार थाने का है मामला, आरोपी जोड़ला हरमाड़ा है निवासी...... बड़े-बड़े पुलिस अफसर और नेताओं से है मेरी जानकारी किसी को बताई तो जान से मार दूंगा. on May 21, 2020 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps जयपुर (स्मार्ट समाचार) करणी विहार थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक युवक नौकरी का झांसा देकर गाड़ी में बैठाया और फिर पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि, मेरे पति की मृत्यु 2004 में सड़क हादसे में हो गई थी उसके बाद मैं और मेरे बच्चों का पालन पोषण एक एलोवेरा मेडिकल कंपनी में काम करती हूं घर-घर जाकर प्रोडक्ट सप्लाई करती हूं जहां मेरी जान पहचान चार-पांच महीने पहले निवासी जोड़ला पावर हाउस हरमाड़ा महेंद्र सैनी से हुई, जिसने मुझे बताया कि मेरी दो फैक्ट्री है मैं आपको काम लगा दूंगा उसके बाद से मेरे और उसके बातचीत होने लगी काम के बारे में 15 मई को फोन आया कि आप 200 फीट बाईपास आ जाओ बजरी मंडी के पास मैं आपको लेने आ रहा हूं जहां मैं वहां पर आ गई और गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठ गई उसने मुझे पानी की बोतल दी पीने के लिए मैंने पानी पिया उसके बाद मैं होश में नहीं रही जहां महेंद्र सैनी ने मेरे साथ बलात्कार किया और कहा अगर किसी को बताया तो मैं तेरे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा जहां मैंने पूरी घटना मेरे पड़ोसन को बताई इस संबंध में महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बड़े-बड़े नेताओं से है मेरी जानकारी तू कुछ नहीं कर सकती मेरा जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि पीड़िता को 2 दिन बाद आरोपी महेंद्र सैनी फोन करा और कहा अगर किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा और मेरे पुलिस अफसरों और बड़े बड़े नेताओं से है तू मेरा कुछ नहीं कर सकती