नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को फूल व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन  फूल मालाओं की दुकान यथावत रखने की मांग दोहरी मार जेल रहा है फूल व्यापारी 

इतने विधायक आए इतने गए आखिर पहले क्यों नहीं था अतिक्रमण अभी   क्यों ..


वहीं प्रशासन जनता की सेवा करने में लगा है वही फूल व्यापारियों को बेरोजगार करने में लगा प्रशासन आखिर क्या होगा चोमू में कौन सुनेगा इन फूल वालों की पीड़ा..


 फुल व्यापारियों के बच्चों का क्या होगा कौन होगा इसका जिम्मेदार....


फूल व्यापारियों पर परिवार  पालने का संकट मंडरा रहा है...


50 वर्ष से हमारे यहां फूल व्यवसायी का काम करते आ रहे हैं


 चौमूं(स्मार्ट समाचार)  शहर के  बस स्टैंड  स्थित फूल व्यवसायियों को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर मंगलवार को फूल व्यवसायी राजू फ्लावर के नेतृत्व में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता से मिलकर फूल व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित नगरपालिका के पास करीब 50 वर्ष से हमारे यहां फूल व्यवसायी का काम करते आ रहे हैं। और इस स्थान से फूल व्यवसायी करीब 200 परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं l लेकिन हाल ही में शहर में चर्चा है कि इन फूल मालाओं की दुकानों के स्थान पर रोडवेज सेल्टर बनाया जाएगा। इसको लेकर फूल व्यवसायी ने कहा की एक और तो कोरोना महामारी के कारण देश और प्रदेश में वैश्विक महामारी आई हुई है। जिस कारण आम आदमी से लेकर प्रत्येक व्यक्ति परेशान है और इसी समय है इन गरीब व्यक्तियों पर जो कि 50 साल से इस स्थान पर बैठकर फूलों का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। विधायक रामलाल शर्मा ने जेडीए अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की गई है कि फूल मालाओं की दुकान की जगह रोडवेज शेल्टर बनाया जाए। फूल व्यापारियों की मांग है कि बस शेल्टर को अन्य कहीं जगह पर बनाया जाए जिससे उन व्यापारियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर फूल व्यापारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि फूल मालाओं की दुकानों को यथावत रखा जाए जिससे व्यापारी बेरोजगार नहीं हो। और बस शेल्टर को किसी अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर राजू सैनी ,अर्जुनलाल सैनी, कैलाश चंद सैनी,बाबूलाल सैनी, कालूराम सैनी, दिनेश योगी, विजय सैनी, नानू सैनी, सीताराम सैनी, प्रहलाद सैनी, राहुल सैनी ,आदि उपस्थित थे।