महिलाओं पर शराबियों की हिंसा बढ़ेगी- शराबबंदी आंदोलन अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा

जयपुर(स्मार्ट समाचार) देश प्रदेश में कोरोना कहर का प्रकोप जारी है और इसके चलते देश मे लॉक डॉउन चल रहा  है और बस एक ही नारा चारों ओर है सोशल डिसटेनसिंग , घर में रहें और इस बीच सरकार ने अचानक शराब की दुकानें खोलने और बिक्री करने के आदेश दिए तो पूरे देश सहित राजस्थान में सोशल डिसटेनसिंग की धज्जियां उड़ गई और संक्रमण का खतरा चारों ओर मंडराने लगा है ।


जी हां यह कहना है सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज तुंरन्त प्रभाव से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते कहा की देश प्रदेश में कोरोना का कहर थम नही रहा , जनता परेशान और त्रस्त है ऐसे में शराब की बिक्री की छूट देना जले पर नमक छिड़कने जैसा है , सोशल डिसटेनसिंग की धज्जियां तो उड़ेगी साथ ही महिलाओं पर घरेलू हिंसा बढ़ेगी और शराबी इधर-उधर भटक कर सभी नियमों की धज्जियां  उड़ाएंगे।


 शराब के साथ साथ सभी प्रकार के नशे की बिक्री को सख्ती से रोके और लोगो को नशे से दूर रहने को प्रेरित करे न की नशे की उपलब्धता सहज बनाये ।