महामारी में रक्तदान करना पुण्य का कार्य होता है-पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा

चोमू (स्मार्ट समाचार ) स्वराज फाउंडेशन इकाई खेजरोली के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया | जिसमें कार्यक्रम स्वराज फाउंडेशन जयपुर जिला अध्यक्ष संदीप मीणा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व श्रीमाधोपुर पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि खून की कमी को देखते हुए सराहनीय काम किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है और कोरोना जैसी महामारी में रक्तदान करना पुण्य का कार्य होता है कार्यक्रम संयोजक भामाशाह हरफूल बाजिया ने बताया की शिविर में रक्तदाताओं को एक हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|  रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक एवं एसएमएस ब्लड बैंक जयपुर टीम रक्त संग्रह किया गया कार्यक्रम में सरपंच मदन यादव ,भामाशाह ठेकेदार हरफूल बाजिया, जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, उपसरपंच मुकेश सैनी, सहसंयोजक सुरेंद्र मीणा, भाजपा नेता नरेश यादव, शाहपुरा शिक्षाविद रामकिशोर चौधरी, खेजरोली पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल मोहन यादव, बलराम यादव, जितेन्द्र घौसल्या, दीपक शर्मा ,उमेश सांखला, वार्डपंच मनीष सैनी, राजेश शर्मा, महेंद्र सिंह शेखावत, सुनील समोता ,दीपक शर्मा ,राजुफौजी ,डॉ सीताराम चौधरी, इकबाल खान शब्बीर, मणियार मुमताज खान ,बबलूखान ,कमल सैनी, मुकेश सैनी ,चेतन मीणा ,मंगलचंद शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे|