मां बिना इस संसार में कुछ भी नहीं है- विधायक राम लाल शर्मा

smart Samachar network


चौमु(गोविंद सैनी) आज मदर्स डे है, हर कोई अपनी मां को खुशियां देने के लिए जी जान से जुटा है, मदर्स डे पर हर व्यक्ति अपने हैसियत के अनुसार अपनी अपनी मां को कोई तोहफों से तो कोई किसी और तरीके से चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश करता है, मगर आपको यह जानकर विश्वास नहीं होगा कि चौमु विधायक रामलाल शर्माएक फोटो शेयर करते हुए कहा कि हर एक मां मेरी मां है क्योंकि मां तो मां ही होती है। मां बिना इस संसार में कुछ भी नहीं है मै हर मां को सलाम करता हूं आगे भी मां का ऐसा ही आशीर्वाद बना रहे। विधायक ने हर गांव हर ढाणियों में मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। विधायक को आशीर्वाद देकर मां ने कहा कि हर किसी की जुबान पर विधायक का नाम आने लगा और कहने लगी इस चोमू के लाल से सीखो यह चोमू का लाल है। हर मां का आशीर्वाद इस राम के जीवन में बना रहे इसी शुभकामना के साथ  विधायक ने  हर मां का  आशीर्वाद लिया ।