कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार दे एक वेतन वृद्धि का लाभ ,शिक्षक संघ(सियाराम) के प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चौमु @ प्रदेश में कोविड-19 से जुड़े कार्यों में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रांतीय अध्यक्ष(प्रशासनिक) सियाराम शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान में भी पंजाब सरकार की तरह कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि स्वीकृत की जावे। संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल बताया कि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में यह भी मांग की है कि शिक्षक एक वेकेशनल कर्मचारी हैं,परंतु उन्हें ग्रीष्मावकाश में भी कोरोना ड्यूटी में लगाया जा रहा है।जबकि प्रदेश में शिक्षकों के अलावा चार लाख कर्मचारी अन्य गैर वेकेशनल विभाग के हैं। शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में कोरोना ड्यूटी करने के एवज में उपार्जित अवकाश देने की मांग करते हुए।


प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने शिक्षकों के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों का व्यवहार अच्छा नहीं होना, उनकी ड्यूटी कोरोना कार्य से हटाकर अन्य क्षेत्र में लगाना इत्यादि के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कोरोना वॉरियर्स शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।