कोरोना काल की सबसे बड़ी देश भक्ति है- एक्टर शास्त्री मनमंदिर गर्ग


चूरू /जयपुर(स्मार्ट समाचार) देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर चल रहा है और बॉलीवुड व टीवी जगत की सेलिब्रीटी भी अपने - अपने घरों में ही रहकर सरकार के आदेश का पालन कर रहे है व अपने फैंस से भी अपील कर रहे हैं।  राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का  कलाकार शास्त्री मनमंदिर गर्ग भी अपने सभी चाहने वालो को और देशवासियों से विन्रम अपील है कि कोरोनो जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु आप सभी अपने घरों में रहकर सरकार के आदेशों का पालन व सहयोग करें । यही कोरोना काल की सबसे बड़ी देश भक्ति है । समय - समय पर हाथों को धोएं व साफ़ सफाई का भी खास तौर पर ध्यान रखें।


प्रेसवार्ता में शास्त्री ने बताया कि सरकार द्वारा जारी "आरोग्य सेतु ऐप्स" को डाउलोड करके उसको फॉलो करें । और मनावसेवा के लिए भामाशाहों से भी मेरी एक अपील है कि जरूरतमंद लोगों की जरूर मदद करें। वहीं फिल्म - इंडस्ट्री का सारा काम फिलहाल तो बंद हैं लेकिन बहुत जल्द मुस्कुराएगा इंडिया ।


टॉलीवुड और बॉलीवुड की डाउन से प्रोडेक्शन के साथ२ "न्यू कमर्स" के लिए भी एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई सारे छोटे मोटे वर्क की तैयारी कर रहे हैं । लाॅक डाउन के बाद "RCM FILM" के माध्यम से पेंडिंग हिंदी सोग्स व शोर्ट फिल्म का काम भी शुरू हो जायेगा ।