जनता की जागरूकता ने जालोर को बनाया ग्रीन जॉन- पुर्व विधायक अमृता मेघवाल

जालोर। विश्व सहित भारत कोरोना महामारी की चपेट में है। इस वैश्विक मानवीय आपदा के संक्रमण से बचाव के लिए हर तरफ  से कोशिशे भी लगातार ज़ारी है। ऐसे मे जालोर की पुर्व विधायक अमृता मेघवाल ने घर पर ही हज़ारों मास्क तैयार किये है। जिन्हे अब कार्यकतार्ओं और प्रशासन की मदद से वितरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं वे नियमित रूप से मोर्चा संभाल रहे सभी वॉलेंटियर्स से भी फोन पर बात करके जायज़ा लेते हुए आवश्यक सहयोग भी मुहैया करा रही है।


मेघवाल ने बताया की क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसके लिए ज़रूरतमंदों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करानें के लिए भामाशाह बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है। ब्लड बैंक में खून की कमी ना रहे इसके लिए रक्तदाता रक्तदान कर रहे है। मेघवाल ने कहा की जनता की जागरूकता और सजगता ने जालोर को ग्रीन जॉन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


वही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोर जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिये सरकार के निदेर्शों का पालन करते हुए उन्हें होम क्वारेंटाइन करने में पूर्ण सतर्कता एवं सजगता बरती जा रही है, जिससे कि यह जिला कोरोना संक्रमण से प्रभावित नहीं हो सके।  ग़ौरतलब है कि पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने श्री कल्पतरु संस्थान और हेल्पिंग हैंड्स जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समाज को परिणाम दिए है। उनके नेतृत्व में कल्पतरु वॉलेंटियसज़् द्वारा संचालित हराभरा जालोर अभियान आज पर्यावरण के क्षेत्र में बदलाव का पर्याय बन गया है।