जाटावाली में आवंटित शराब ठेके की ब्रांच कानपुरा डेहरा में खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


चौमूं।  सामोद थाना इलाके में स्थित जाटावाली ग्राम पंचायत में आवंटित शराब ठेके की ब्रांच कानपुरा पंचायत में खोलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । वही ग्रामीणों ने बताया कि कानपुरा पंचायत के डेहरा में शराब गोदाम के नाम पर ब्रांच खोलने की तैयारी की जा रही है, जो सरासर गलत है। कानपुरा सरपंच बीना मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि किसी भी हाल में ग्राम पंचायत कानपुरा में शराब की ब्रांच या गोदाम यहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा। अगर शराब ठेकेदारों द्वारा जबरन यहां पर शराब की ब्रांच या गोदाम खोलने की कोशिश की गई तो इनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। वही आपको बता दें कि देर रात को गोदाम पर शराब की गाड़ी पहुंची थी। इस मामले की भनक लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और नारेबाजी करते हुए शराब ठेकेदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी क्षेत्र में यह शराब का गोदाम और ब्रांच किसी भी हाल में यहां पर नहीं खोलने दिया जाएगा।