जाहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़ को स्मार्ट समाचार पत्र द्वारा सम्मानित किया गया


जाहोता के सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़ को पंचायत समिति जाहोता में शुक्रवार को स्मार्ट समाचार के प्रधान संपादक गोविन्द सैनी व पत्रकार गोविन्द तिवाड़ी ने स्मार्ट समाचार के अंक में छपे समाचार की फोटो फैंम देकर सम्मान किया।