राजावास@ ग्राम पंचायत राजावास के त्रिवेणी नगर मोड पर स्थित हार्डवेयर दुकानदार दुकान पर आने वाली सभी ग्राहकों को मास्क वितरित कर रहा है। दुकानदार महालक्ष्मी बिल्डिंग मेटेरियल के ग्यारसीलाल कुमावत ने बताया कि कोरोनावायरस की सतर्कता के चलते सरकार द्वारा दुकान खोलने के दिशा निर्देशों के बाद भी हमने दुकान नहीं खोल कर आने वाले सभी ग्राहकों को बंद दुकान से ही सामान देने का निर्णय लिया। वहीं कई ग्राहक बिना मास्क लगाये आ जाते हैं।
जिससे हमने 10000 मास्क तैयार करवाए हैं । व रोजाना सामान लेने वाले ग्राहकों को मास्क वितरित किये जा रहे हैं। अभी तक हमने 2000 मास्क वितरित कर दिये हैं। वही दुकान के सामने हाथ धोने की व्यवस्था भी की जा रही है । जिससे कि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। वहीं मंगलवार को भी ग्राहकों को मस्त वितरित किये गये ।