डॉ.सोनू छाबड़ा ने बंदरों को खिलाया भोजन

जयपुर(स्मार्ट समाचार ) कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए, लॉक डाउन के बाद जरूरतमंद लोगों ही नहीं अपितु वन्य जीव भी भूख से परेशान हैं, इन वन्यजीवों को भोजन देने की मुहिम में जुटे हुई पूर्व मिसेज राजस्थान व समाज सेविका डॉ. सुनीता छाबड़ा (सोनू छाबड़ा) ! भूख से बिलखते बंदर एवं वन्यजीवों भोजन पर टूट पड़ते हैं! लॉक डाउन के चौथे चरण में 11 वें दिन भी 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट तथा मास्क का वितरण की! लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से लेकर लॉक डाउन के समाप्ति अवधि तक अपने खुद के सामर्थ्य और श्रमदान देकर जरूरतमंद लोगों के बीच 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट नियमित रूप से वितरण कर समाज के प्रति अपना योगदान दे रही हैं!


डॉ. छाबड़ा ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग कें पालन, हैंड सैनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल व माक्स कें उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की हैं! कोरोना वायरस के बचाव के तरीकों को अपनाकर खुद व परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं!