चौमु में लॉकडाउन की नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चौमूं(स्मार्ट समाचार) चौमूं थाना पुलिस ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 5 दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते हुए लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का चौमूं में कुछ दुकानदारों द्वारा पालन नहीं करने के मामले में चौमूं पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया हैं।  वही यह पांचो दुकानदार अपनी दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। इसी पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांचो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया हैं । 


चौमूं थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर के निर्देश पर ऐसे ही रामशरण मीणा ने कार्रवाई करते हुए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन नहीं करने के मामले में शहर के 5 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुनील माधाणी पुत्र ओमप्रकाश माधाणी निवासी माधाणी पेट्रोल पंप के पास वार्ड नंबर 30 चौमूं, महेंद्र कुमार तांबी पुत्र सुवालाल तांबी निवासी रावतों का मोहल्ला चौमूं, चंद्र प्रकाश सोनी पुत्र रूडमल सोनी वार्ड नंबर 12 अग्रवाल धर्मशाला के पास नया बाजार चौमूं, वसीम मणियार पुत्र मोहम्मद मणियार वार्ड नंबर 11 बापू बाजार पटवार भवन के पास चौमूं, मालीराम पुत्र जगदीश नाई निवासी होली दरवाजा के बाहर कुमावतों का मौहल्ला वार्ड नंबर 11 चौमूं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिद्धि सिद्धि कलेक्शन, मनभावन कलेक्शन, नवज्योति ज्वैलर्स,आर.के.बैंगल्स, सांखला जेंट्स पार्लर, के खिलाफ कार्रवाई की और इन दुकानों के मालिकों को लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।