चौमूं डाक्टर ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिग  की धज्जियां

चौमूं(गोविंद सैनी) जहां एक ओर कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना योद्धा रात दिन पीडित लोगों की सेवा में लगे हुए है, वहीं समाज को स्वास्थ करने वाले ही सरकार के बताए नियमों का पालन नहीं कर रहे। तो आप ही बताए इस कोरोना वायरस से भारत कैसे मुक्त हो पाएगा।


जी हां, हम बात कर रहे है जयपुर के निकटवर्ती कस्बे चौमूं की। जहां एक डाक्टर बेजुबान पक्षियों के लिए परिडे लगा रहे है। पर सरकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए नजर नहीं आ रहे। साथ ही बिना मास्क लगाए ही जगह-जगह जाकर पेडों पर पक्षियों के लिए परिडे लगा रहे है।


लगातार मिडिया व सोशियल मीडिया के माध्यम से सरकार कोरोना वायरस से बचने की जानकारी प्रकाशित करती आ रही है पर कई जगह देखा गया है कि सरकार के बताए गए निर्देर्शो की पालना न तो पढालिखा समाज कर रहा है और ना ही प्रशासन करवा पा रहा है। 


आश्यर्च की बात यह है कि एक ओर समाज कई रोगों से मुक्त करने वाले डॉक्टर राकेश शर्मा  जो चैतन्य जीवन सेवा संस्था के अध्यक्ष है साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा व आयुर्वेद के जानकार है। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाही करेगा।