जयपुर@शाहपुरा के मनोहर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर एक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या किए जाने के सिलसिले में पुलिस ने नाबालिग के भाई और उनके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रामस्वरूप ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण 10 साल की बच्ची अपना नित्यक्रम भी नहीं कर पाती थी । उनका भाई जीशान और उनके तीन दोस्त साजिद अली, अमजद अली ,वाजिद अली 17 मई को उसे पास के जंगल में ले गए। आरोपियों ने बलात्कार करने के बाद बच्चे का गला घोट दिया और शव को पास के नाले में फेंक दिया।बच्ची के पिता ने 18 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला उसका भाई वह तीनोंं दोस्त आरोपी निकले।चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी एक ही ईट भट्ठे पर काम करते थे उनकी उम्र 19 से 21 साल है चारों आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया।