भामाशाह ने ग्राम पंचायत प्रशासन को सौंपी सैनिटाइजर किट 


राजावास/जयपुर (स्मार्ट समाचार) ग्राम पंचायत नांगल पुरोहितान के सरपंच  जयपाल परसवाल को नांगल पुरोहितान के समाजसेवी बाबूलाल नटवाडिया की ओर से ऑटोमेटिक स्प्रे व सैनिटाइजर किट भेंट किया गया । इस मौके पर परसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिये ऐसे संकट के समय भामाशाहों का सहयोग अपेक्षित है । ऐसे भामाशाहो को संकट काल के समय आगे आना चाहिए। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की भी समय-समय पर सहायता करनी चाहिए।  इस मौके पर कमेटी कोर ग्रुप अध्यक्ष व प्रधानाचार्य नांगल पुरोहितान कल्पना यादव,  अध्यापक महेश पारीक  भी मौजूद रहे।