हस्तेडा@- कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार शाम को करीब 6 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज अंधड़ के साथ बरसात आई।, वहीं क्षेत्र में कई गांव में पेड़ धराशाई हो गए, इसके साथ ही कई गांव में बिजली लाइन में फाल्ट होने से आपूर्ति देर शाम तक बंद रही। इसके अलावा गांव की गलियों मोहल्लों में गंदगी भी साफ हो गई और ग्रेवल सड़कों व कच्चे रास्तों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पडा, साथ ही बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया।