रींगस(स्मार्ट समाचार ) चोमू विधायक रामलाल शर्मा का आज आरंभ मानव सेवा संस्थान रींगस की टीम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान चोमू विधानसभा क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया | आरंभ टीम ने अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी के नेतृत्व में विधायक शर्मा को साफा, श्याम दुपट्टा, श्याम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया| इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि चोमू की जनता ने उन्हें जिन उम्मीदों के साथ चुना था उन्होंने जनता का दर्द समझ कर उनपर खरा उतरने का प्रयास किया है। आगे भी वे चोमू की जनता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, टीम आरंभ मानव सेवा संस्थान को धन्यवाद देते हुए शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान आरंभ मानव सेवा संस्थान द्वारा जो कार्य किए गए हैं वे बेहद सराहनीय है, उन्होंने टीम आरंभ को इसके लिए धन्यवाद दिया| इस दौरान नितिन त्रिपाठी, केसी राजा, राजू बधालका, गोपाल साबू, हंसराज कुमावत, राजेंद्र मारवाल, नितेश काबरा, लोकेश शर्मा व रींगस प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण सारस्वत मौजूद रहे।