जयपुर(स्मार्ट समाचार) शहर के प्रताप नगर स्थित इलाके में कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण के चलते समाज सेविका डॉ. सोनू छाबड़ा द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कराकर समाज के प्रति अपना योगदान दे रही हैं! लॉक डाउन के चौथे चरण में 9 वें दिन भी 500 से ज्यादा भोजन के पैकेट तथा मास्क का वितरण किये ।डॉ. छाबड़ा ने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग कें पालन, हैंड सैनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल व माक्स कें उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की।