1100 रुपए की राशि देकर मोहनी देवी ने निभाया अपना फर्ज- विधायक भगवान सहाय सैनी

चौमु(स्मार्ट समाचार)  कोरोना  महामारी के चलते भामाशाह ओं के साथ अब चोमू विधानसभा क्षेत्र में विधवा महिलाएं भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना कुछ योगदान देकर भूमिका निभा रही है विधवा महिलाओं ने ठाना की इस कोरोना बीमारी को हराना हैइसी को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत मोरीजा रेल्यावाली वाली ढाणी निवासी मोहनी देवी सैनी ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को 11 सौ रुपये की राशि सौपी ।


इस मौके पर कांग्रेस डीसीसी सदस्य विष्णु कुमार सैनी, युवा कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार सैनी, औम प्रकाश सैनी, प्रहलाद सैनी ,छीतरमल सैनी सहित अन्य लोग रहे मौजूद।