विधायक रामलाल शर्मा ने बिजली विभाग के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

 चौमू@कोरोना संकट से निपटने के लिए पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी व सफाईकर्मियों के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मचारी भी कोरोना योद्धाओं के रूप में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, इसीलिए बिजली विभाग के कर्मचारियों का भी सम्मान जरूरी है, सम्मान से कर्मचारियों को इस संकट के बीच कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। यह बात विधायक रामलाल शर्मा ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहीं। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओं को किए जा रहे सम्मान की श्रंखला में आज मोरीजा रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में एक्सईएन टी. सी. सिंघल, एईन पुष्पेंद्र चौधरी व अनिल गढ़वाल व जेईन सहित 50 कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। विधायक रामलाल शर्मा ने एक्सईएन टी. सी. सिंघल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा की बिजली विभाग के कर्मचारियों के सराहनीय प्रयासों से इस कोरोना संकट के दौर में भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। सम्मान के अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने विभाग के सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क व दस्ताने भी उपलब्ध करवाएं और उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कार्य के दौरान मास्क और दस्ताने पहनकर ही कार्य करें और आवश्यक सावधानी बरतें। सम्मान समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी गई। गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा सफाई कर्मियों सहित नगर पालिका के कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर चुके हैं।