स्मार्ट समाचार नेटवर्क
चोमू @ विधायक रामलाल शर्मा कोरोना वायरस नामक महामारी को लेकर सतर्क हैं। किसी को भी भूखा नहीं सोने देने का प्रण लिया है। लेकिन राजस्थान सरकार सुस्त नजर आ रही है। आपको बता दें कि विधायक रामलाल शर्मा ने 28 मार्च को अपने विधायक कोष विधानसभा क्षेत्र चोमू के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए 10 लाख रुपए की अनुशंसा की थी। लेकिन अभी तक भी खाद्य सामग्री की उपलब्धता नहीं हुई है। 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क, सैनिटाइजर, ग्लवज आदि उपलब्ध करवाने हेतु भी विधायकों से ₹350350 की अनुशंसा की गई थी।
इसी तरह विधायक ने क्षेत्र की 39 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिका क्षेत्र में 60 एसटीपी माउंटेंड बैटरी मशीन किये जाने हेतु ₹150000 तथा सोडियम हाइड्रोक्लोराइड लिक्विड उपलब्ध कराने हेतु 150000 की अनुशंषा की थी। इस संबंध में भी मुझे अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई कि उक्त सामग्री स्वीकृत भी होगी या नहीं।
इसी प्रकार खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके चोपड़ा के मांग पत्र के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक केंद्रों पर मास्क केपीपी किट गॉगल्स सैनिटाइजर सोडियम हाइपोक्लोराइट सर्जिकल स्पिरिट स्प्रे मशीन आदि के लिए 874150 की अनुशंषा भी विधायक कोशिश की थी। लेकिन सरकार की सुस्ती के कारण अभी तक भी यह सामग्री विधानसभा क्षेत्र में नहीं पहुंची है। राजस्थान सरकार जल्द से जल्द अनुशंसित की गई सामग्री जल्द से जल्द भिजवाने की मांग विधायक रामलाल शर्मा ने की है।