चौमू@ एक और जहां पूरा विश्व कोरोना की त्रासदी झेल रहा है, वही चौमू विधायक रामलाल शर्मा जन सेवा में लगे हुए हैं। विधायक रामलाल शर्मा कि और से ग्राम पंचायतों में राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है, इसी कड़ी में आज रविवार को 7 ग्राम पंचायतों की राशन सामग्री भाजपा के कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों को सौंपी गई, जिसे कोरोना योद्धा टीम के सदस्य ग्राम पंचायतों के जरूरतमंदों को वितरित करेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि आज आलीसर, चिथवाडी, जयसिंहपुरा, विमलपुरा, सामोद, जाटावाली व अनतपुरा-जैतपुरा ग्राम पंचायत में राशन सामग्री पहुंचाई गई और सभी भाजपा कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों को कहा गया कि राजनीति से परे हटकर यह सामग्री जरूरतमंदों को पहुंचाई जाये। इसी क्रम में विधायक आज रविवार को सुबह-सुबह ग्राम पंचायत भूतेड़ा पहुंचे व जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। विधायक शर्मा खुद ही सैनिटाइजर मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव ग्राम भूतेड़ा में करते हुए नजर आए और ग्राम पंचायत को सैनिटाइज करने का कार्य किया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी है, हम सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना होगा, जिससे हम यह जंग जीत सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि चौमू विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद की सहायता करना मेरा फर्ज है।