जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम उदयपुरिया में राशन डिलर रघुवीर सिंह कविया ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए उपभोक्ताओं को गेहूं का वितरण शुरू किया। उदयपुरिया निवासी शिवराज उदय ने बताया कि राशन डिलर का गेहूं वितरण में सहयोग कर रहे हैं एवं सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए गेहूं का वितरण किया हैइस मौके पर स्थानीय सरपंच राजकुमार खोवाल गेहूं वितरण सहयोगी के रुप में बनवारी मेहता युवा नेता कृष्ण अवतार रैगर, मनीष कुमार पिंगोलिया कमलेश कुमार उदैणिया मौजूद थे ।