थाना प्रभारी भारद्वाज की अपील पर आगे आए लोग ,गाँव गाँव में लग रहे हैं परिंड़े 

चोमू@ कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक सरोकार का पर्याय बन चुकी गोविंदगढ़ पुलिस आज कल लॉक डाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के साथ ही सामाजिक सरोकार के लिए नए नए प्रयोग कर रही है l जन्हा थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री पंहुचा ने मे डंका बजवा चुके है  उनकी एक अपील पर थाने में अन्न के भंडार भर चुके हैं l राशन सामग्री इतनी बहुतायत मात्रा में थाने में मोजूद है कि न केवल थाना क्षेत्र में इससे गरीब और असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है बल्कि सीकर जिले के रिंगस थाने क्षेत्र में भी भेजी जा रही है l इन दिनों थाना प्रभारी सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक नई पहल की है वे इन दिनों कानूनी व्यवस्था व खाद्य सामग्री आपूर्ति के साथ   साथ बेजुबान पक्षीयो के लिये परिंड़े लगवाने मे जुटे हैं l उनकी पहल पर लोग भी आगे आ रहे हैं गोविंदगढ़ क्षेत्र में इन दिनो हर गाँव में भीषण गर्मी के चलते लोग परिंड़े लगा रहे हैं l गोविंदगढ़ पुलिस के आह्वान पर सिंगोद खेजरोली आलीसर हस्तेड़ा कीशनपुरा गोविंदगढ़ मलिकपूर ढोढ़सर सहित थाना क्षेत्र के सभी गांवों के लोग सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान पक्षी यो के लिए परिंड़े लगाए जा रहे हैं l भारद्वाज ने बताया कि प्रकृति मे हर जीव का महत्व हैं ऐसे में इन बेजुबान पक्षीयो व जीवो को बचाना जरूरी है ऐसे हम पक्षियों के लिय परिंड़े लगाने का फैसला लिया जिसके तहत लोग गाँव में पुलिस की अपील पर परिंड़े लगा रहे हैं l गोविंदगढ़ क्षेत्र में थाना प्रभारी की इस पहल को लोग सराहा रहे हैं