जयपुर /सीकर (स्मार्ट समाचार) शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को सीकर जिला कलेक्ट्रेट मैं बैठक को लेकर कोरोना संक्रमण से बचने हेेतु किए गए इंतजामों व लॉक डाउन को लेकर चर्चा की गई थी। इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने जिले के सभी एनजीओ,भामाशाहों तथा सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया था कि मास्क, राशन व भोजन के पैकेट वितरित करते समय फोटो व वीडियों नही बनावें।वही शिक्षा मंत्री से प्रेरित होकर चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने शुरू की पहल सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से की अपील, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन देकर नही ले फोटो। सोशल मीडिया पर नहीं डालें वीडियो व फोटो। विधायक ने यह भी कहा कि जरूरतमंद की गरीबी का नही बनाये मजाक।