आमेर@ जयपुर रॉयल ग्रुप द्वारा झालाना की कच्ची बस्तियों में 250 खाने के पैकेट वितरित किए गए राँयल ग्रूप के संस्थापक ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते दिहाड़ी एवं मजदुर वर्ग के सामने रोजी रोटी एवं जीवन यापन का संकट गहराया हुआ है। मानवता के नाते हमारे ग्रुप द्वारा यह सेवा लगातार 22 दिन से जारी है। सहयोगी टीम में सहयोगी के रूप में शक्ति सिंह, नरेंद्र सिंह, ललित राणावत, अमित आदि मौजूद रहे।