राजावास (स्मार्ट समाचार)जयपुर चौमू राजमार्ग पर राजावास के पास स्थित गोविंदपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 35 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया । जिसमें एसएमएस ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दी। वहीं इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य भवी मीणा , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सतवीर आलोरिया, गोविंदपुरा सरपंच पवन कान्देला , महासचिव युवा कांग्रेस ओमप्रकाश कांदेला , बलवीर मीणा , डीसीसी सचिव मोहन चौहान, चिरंजीलाल वर्मा , प्रभु जाट , विकास आदि कई लोग मौजूद रहे । वही पास में ही दूसरी जगह लगाये गये रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें डीसीसी महासचिव रामकुमार यादव , जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल, विनोद वर्मा , रामचंद्र जांगिड़, रमेश टोडावता , नरसी चंद्र रेगर, मालीराम स्वामी ,किशन बुनकर आदि मौजूद रहे ।