जयपुर @ शहर के रामगंज इलाके में अब तक कोरोना के कुल 74 पॉजिटिव केस हो गए बात करें तो पूरे राजस्थान में 220 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम आपको बता दें कि रामगंज इलाके में 6 लाख की आबादी वाला है ऐसे में सिर्फ 6 लाख की आबादी में कोरोना के74 मामले की पुष्टि होना अपने आप में काफी चौकाने वाला है।